इटारसी से दो लड़कियों का मप्र की सीनियर गर्ल्स टीम में चयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सीनियर क्रिकेट टीम (Senior Cricket Team) में इटारसी (Itarsi) की दो लड़कियों का चयन हुआ है। खास बात यह है कि दोनों ही नयायार्ड इटारसी (Newyard Itarsi) की रहने वाली हैं। बैट्समैन अनन्या दुबे (Batsman Ananya Dubey) एवं विकेट कीपर बल्लेबाज यामिनी बिल्लौरे (Wicket Keeper Batsman Yamini Billaure) अब मध्यप्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में प्रतिनिधित्व करेंगी।

मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ अनन्या दुबे का चयन दूसरी बार हुआ है। पिछले वर्ष भी अनन्या मप्र की टीम में चुनी गयी थीं और उनको तीन मैच खेलने को मिले थे। इस वर्ष पुन: प्रदर्शन के आधार पर अनन्या का चयन हुआ है। अनन्या का तो आईपीएल (IPL) में भी नाम था और उसकी बेस प्राइज 20 लाख थी, लेकिन फिलहाल आईपीएल में चयन नहीं हो सका।

इसी तरह से यामिनी का चयन मप्र की टीम में पहली बार हुआ है। ये लड़कियां मध्य प्रदेश की ओर से 4 जनवरी को पांडिचेरी (Pondicherry) में ट्रॉफी खेलेंगी। इटारसी से दो लड़कियों का चयन नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन (Narmadapuram Cricket Association) के लिए गौरव की बात है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!