इटारसी। ग्राम मेहरागांव के पटेल मोहल्ला में चार युवकों ने गांव के ही चार अन्य युवकों के साथ मारपीट की और ईंट तथा नुकीली वस्तु से मारा तथा जान से मारने की धमकी दी। पीडि़तों ने पुलिस थाने में सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेहरागांव के पटेल मोहल्ला निवासी कुलदीप पिता राम अवतार प्रजपति 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपी वरुण उर्फ विक्की मेहरा व उसके तीन अन्य साथियों ने अकारण उससे गाली गलोज की तथा युद्धवीर चहल, हनी सिंह, आशीष को ईंट व नुकीली चीज से मारपीट करके चोट पहुंचायी है। आरोपियों ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी है।







