बम-बम भोले के जयकारे लगाते ढाई सैंकड़ा अमरनाथ यात्री झेलम एक्सप्रेस से रवाना

Rohit Nage

इटारसी। ‘जय बाबा बर्फानी, भूखे को अन्न, प्यासे को पानी’ और ‘बम-बम भोले’ जैसे जयकारे लगाते हुए आज अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर श्रद्धालु रेलवे स्टेशन (Railway Station) से झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) से रवाना हुए हैं। इस वर्ष करीब ढाई सौ तीर्थयात्री इस जत्थे में गये हैं। सुबह रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का मेला था, तो उनको यात्रा पर रवाना करने उनके परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जत्थे में शामिल करीब ढाई सौ श्रद्धालु झेलम एक्सप्रेस से शिव शक्ति सेवा मंडल (Shiv Shakti Seva Mandal) की इटारसी (Itarsi) शाखा के साथ बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के परिजन और आमजन जत्थे का स्वागत करने पहुंचे। जत्था हर वर्ष जुलाई माह में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए शहर से रवाना होता है। जत्था ले जाने वाले भारतभूषण गांधी (Bharatbhushan Gandhi) ने बताया कि इटारसी से अमरनाथ यात्रा के लिए इस वर्ष करीब ढाई सौ श्रद्धालु जा रहे हैं।

शिवशक्ति सेवा मंडल के भारतभूषण गांधी ने बताया कि जत्थे में संपूर्ण नर्मदांचल (Narmadanchal) के श्रद्धालु भी प्रतिवर्ष इटारसी से अमरनाथ यात्रा जाते हैं। जत्था ले जाने का शुभारंभ सन् 1999 में शुरू हुआ। पहले साल इटारसी से यात्रा में 32 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी। बाद में हर साल संख्या बढ़ते चली गई। इसी ट्रेन से बनापुरा (Banapura) और हरदा (Harda) के भी करीब दो सौ श्रद्धालु यात्रा पर गये हैं।

ऐसे होती है यात्रा- यहां से जम्मूतवी तक ट्रेन से जाने के बाद बस द्वारा सभी श्रद्धालु पहलगाम पहुंचते हैं। इसके बाद यहां से कुछ पैदल गुफा तक जाते हैं। कुछ श्रद्धालु घोड़े से गुफा तक पहुंचते हैं। इसके बाद बालटाल में सभी यात्री मिलते हैं। इसके बाद यहां वापस जम्मूतवी (Jammutavi) आते हैं। यहां मां वैष्णोदेवी (Maa Vaishnodevi) के दर्शनों के बाद श्रद्धालु वापस लौटते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!