हरदा। हरदा जिले में शनिवार को दो कोरोना मरीजों(Corona patients) ने कोरोना को परास्त कर घर लौटें है। डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 15 अगस्त 2020 को कोविड केयर सेन्टर पॉलीटेक्निकल कालेज हरदा से 02 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिनमें वार्ड नं. 7 टिमरनी निवासी 36 वर्षीय पुरुष एवं हंडिया निवासी 38 वर्षीय पुरुष शामिल है। डॉ. किशोर कुमार नागवंशी द्वारा सभी स्वस्थ हुये मरीजो को 07 दिनो तक होम कोरांटीन मे रहने की सलाह दी गई साथ ही सभी स्वस्थ मरीजो को आवश्यक दवाईयां एवं काडा भी दिया गया।
02 मरीजों ने किया कोरोना को परास्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
