इटारसी। कोझिकोड (केरला) में 2 से 7 अगस्त को आयोजित होने जा रही मास्टर्स (पुरुष व महिला) इक्विप्ड एवं क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में इटारसी से प्रेम नारायण पांडे एवं नर्मदा पुरम से पूजा मालवीय का चयन मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है।
दोनों खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु, आज शाम मंगला एक्सप्रेस से केरला के लिए रवाना होंगे। इनके चयनित होने एवं राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के लिए, अध्यक्ष मनोज बामने एवं जगदीश जुनानिया सचिव जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोशिएशन ने अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी।








