इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आज कोविड के सेंपल 111 लोगों ने दिये जिसमें से 45 की जांच यहां की गई तो दो पॉजिटिव मिले हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ.एके शिवानी के अनुसार कुल 111 सेंपल एकत्र किये थे, जिसमें से 45 की जांच यहां की गई। जांच में दो सेंपल पॉजिटिव और 43 नेगेटिव रहे हैं। शेष 66 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं।
45 टेस्ट में दो पॉजिटिव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
