इटारसी। कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के उल्लंघन मामले में नगर पालिका के राजस्व अमले ने आज शहर के बाजार क्षेत्र की दो दुकानों को सील कर दिया है। ये दुकानें जयस्तंभ चौक के पास ही अधिकारियों की निरीक्षण के दौरान खुली पायी गयीं। आज सोमवार 26 अप्रैल को शहर के जय स्तंभ चौक के समीप कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पर राजस्व एवं नगरपालिका के अमले ने हरिओम किराना एवं जगदीश जगन्नाथ अग्रवाल की दुकान को सील किया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuwanshi), मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, CMO) एवं नायब तहसीलदार निधि पटेल (Nayab Tehsildar Nidhi Patel) सहित राजस्व और नगरपालिका का अमला मौजूद था।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन मामले में दो दुकानें सील

For Feedback - info[@]narmadanchal.com