रीतेश राठौर, केसला। केसला थानांतर्गत जिओ मोबाइल कंपनी के एक टावर से केबल चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। यह घटना बुधवार, 6 दिसंबर 2025 की है। जिओ मोबाइल कंपनी के टावर टेक्नीशियन राजकुमार पिता महादेव कोसे, निवासी कालाआखर ने बताया कि 6 दिसंबर को रात करीब डेढ़ बजे बजे उन्हें परसराम पवार से टॉवर में चोरी होने की सूचना मिली। वे कालाआखर से नितेश धुर्वे को लेकर केसला पहुंचे। रास्ते में ही मोबाइल से उन्होंने 112 डायल किया और थाना मोबाइल को इसकी सूचना दी।
पुलिस और उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि दो लड़के केबल चोरी करके टॉवर से नीचे उतर रहे थे। कोसे और उनके साथियों ने भाग रहे दोनों चोरों को पकड़ा और उन्हें मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। चोरों के पास से चोरी में इस्तेमाल हुए तीन लोहे की आरी (कटिंग ब्लेड) जब्त की गई है। चोरों की पहचान पुलिस पूछताछ में दोनों चोरों की पहचान सामने आई है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रोहित पिता झब्बल उईके पाथाखेड़ा, सारणी और पवन पिता गुड्डू उईके निवासी पाथाखेड़ा, सारणी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह घटना में उपयोग की गई स्कूटी एमपी 48 जेडजी 3642 से पाथाखेड़ा से यहां आए थे। दोनों ने टावर में लगी केबल को काटकर चोरी करने का प्रयास किया था। पुलिस ने शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।






