इटारसी। नेशनल हाईवे 69 (National Highway 69) पर आज शाम करीब 4 बजे दो ट्रक आपस में टकरा गये। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इटारसी (Itarsi) से पथरोटा (Pathrota) थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Nagesh Verma) ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन (Crane) के माध्यम से ट्रकों को सड़क के किनारे कराके मार्ग खुलवाया।
हाईवे को क्लीयर (Clear) कराने में पुलिस को लगभग तीन घंटे का वक्त लगा। पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि शाम करीब 4 बजे की घटना है। जब बैतूल (Betul) तरफ से आ रहे एक ट्रक की इटारसी तरफ से जा रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी। घटना 11 मुखी हनुमान मंदिर (11 Mukhi Hanuman Mandir) के पास इटारसी तरफ हुई। सूचना मिलने पर उनके साथ सहायक उपनिरीक्षक एमएस बट्टी (MS Batti) , प्रधान आरक्षक कन्हैया लाल गौर (Kanhaiya Lal Gaur), आरक्षक हेमंत (Hemant), प्रधान आरक्षक राजेन्द्र (Rajendra), आरक्षक अनुज (Anuj)ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ सैंकड़ों वाहनों के पहिए थम गये। इटारसी से एसआई नागेश वर्मा ने क्रेन ले जाकर पहले ट्रकों को सड़क से किनारे हटवाया और इसके बाद रास्ता क्लीयर करने में करीब दो घंटे का वक्त लग गया।
एनएच पर दो ट्रक टकराये, तीन घंटे लगा रहा जाम


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
