एक्टिव हुए दो वेस्टर्न डिस्टर्वेंस, इन राज्यों में होगी ठिठुरन भरी सर्दी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। अक्टूबर का महीना खत्म होने को है, और दीपावली के बाद जैसी सर्दी पड़नी थी, उसके अनुरूप मौसम नहीं बदला है। लेकिन, जल्द ही मौसम का रुख पलटने वाला है।

देश में एक साथ एक्टिव हुए दो वेस्टर्न डिस्टर्वेंस ठिठुरन भरी सर्दी लाएंगे। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ अन्य राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में तापमान नवंबर के पहले सप्ताह में तेजी से गिरने की संभावना है। माना जा रहा है कि दिन और रात तापमान में 11 से 17 डिग्री का अंतर आ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और पश्चिम से लेकर मध्य भारत तक ड्राइ नॉर्थ-वेस्ट हवाएं चल रही हैं। उत्तर के पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद ये हवाएं बर्फीले इलाकों से गुजरती हुई मध्य भारत तक ठंडक लेकर पहुंचेंगी। इनकी वजह से ही 6 नवंबर से देश में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह उत्तर से लेकर मध्य भारत तक दिन में भी ठिठुरन महसूस होगी।

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सामान्य से 6 फीसद ज्यादा बारिश हुई। ज्यादा बारिश और मानसून की देर से विदाई के कारण सर्दी भी ज्यादा पड़ेगी, ऐसा आवश्यक नहीं है। हालांकि इस साल सर्द दिनों की संख्या औसत से अधिक रहने की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!