---Advertisement---

दो पहिया वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान न किया जाए

By
On:
Follow Us
  • – बस एजेंटो की मनमानी पर अंकुश लगाई जाए
  • – जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक

नर्मदापुरम। सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary) ने कहा कि जिला परिवहन विभाग कुछ नया अभिनव नवाचार करे, कुछ अभिनव पहल करे जिससे देश में एक अच्छा मैसेज जाए। सांसद ने कहा कि टू व्हीलर वालों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए, उन्होंने कहा कि वर्तमान में टू व्हीलर चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा के कागज, हेलमेट सभी कुछ दिखाते हैं उसके बावजूद भी अनावश्यक रूप से उन्हें परेशान होना पड़ता है। यह स्थिति निर्मित ना हो। उन्होंने कहा कि इससे जिले की छबि खराब होती है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि फोर व्हीलर वालों भी नियमों का उल्लंघन करते हैं। सीट बेल्ट नहीं बांधते हैं, उन पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। यह दोहरी प्रवृत्ति को रोका जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग सबसे पहले टू व्हीलर चालकों के मन से डर की भावना निकाल दें। हम सब जनता के सेवक हैं, हमारे देश में प्रजातंत्र है। कुछ ऐसा प्रयास किया जाए कि चेकिंग के दौरान आम आदमी के मन में अनावश्यक डर पैदा ना हो।

उल्लेखनीय है कि सांसद श्री चौधरी जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जिले में पार्किंग की समस्या है, अत: पार्किंग के लिए अन्य जगहों पर स्थल का चयन किया जाए। बसों के रुकने के स्टापेज की जानकारी से लोगों को अवगत कराया जाए। सांसद ने कहा कि दो बसों के छूटने के अंतराल पर कम से कम 5 मिनट का समय निर्धारित हो। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में बस एजेंटों के मध्य आपसी मनमुटाव के चलते यात्रियों को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। अत: बस एजेंटों की रंगदारी और मनमानी पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जितनी भी निर्माण एजेंसियां हैं, वे ब्लैक स्पॉट से लेकर स्पीड ब्रेकर तक को प्राथमिकता से देख कर सुधार कार्य करें।

पार्किंग एवं यातायात की एक ठोस योजना

कलेक्टर सोनिया मीना (Collector Sonia Meena) ने बताया कि कुछ बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग की समस्या के संबंध में कहा कि पार्किंग के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि वह एक कंसल्टेंट की नियुक्ति करें, जो पार्किंग एवं यातायात की एक ठोस योजना बनाकर देंगे। इस योजना के अनुसार जिले में पार्किंग एवं ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) तैयार किए जा सकेंगे। पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग एवं मल्टी स्टोर पार्किंग की संभावना को भी तलाशा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि एग्जैक्टिंग पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। शहर में पार्किंग की जगह सीमित है, अत: सीमित जगह पर ही बेहतर पार्किंग व्यवस्था कैसे संपादित किया जाए इस पर कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार बेतरतीब ढंग से सड़कों को घेरे रहते हैं उन्हें समझाईश दी जाए। मल्टी स्टोरी एवं अंडरग्राउंड पार्किंग पर भी विचार किया जाए और इसके प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाया जाए।

बड़े त्योहार पर गाड़ी पार्किंग की समस्या

विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव (Mahendra Yadav) ने कहा कि बड़े त्योहार पर लोग बाहर से आते हैं, तब गाड़ी पार्किंग की विशेष रूप से समस्या होती है। इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ने यातायात विभाग को एक नया वाहन दिया है फिर भी यातायात व्यवस्था शहर में दुरुस्त नहीं है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि निराश्रित मवेशियों के कारण पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। अत: निराश्रित मवेशियों का यथा समय पुनर्वास किया जाए। इसके लिए जिले में कुछ ऐसा प्रयोग किया जाए जिससे देश में एक मैसेज जाए।

जिले में लगभग 5 लाख गोवंश

कलेक्टर ने बताया कि जिले में लगभग 5 लाख गोवंश हैं और गौशालाओं में मात्र 4 हजार मवेशी रखने की क्षमता है। 11 स्थान पर अस्थाई गौशालाएं बनाई गई हैं। सोहागपुर (Sohagpur), माखन नगर (Makhan Nagar), डोलरिया (Dolariya), आंचल खेड़ा (Aanchal Kheda) में अस्थाई गौशाला में कम संसाधन में बेहतर व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम रात्रि में नेशनल हाईवे पर निगरानी रखकर पशुओं की आवाजाही को रोक रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि पशु मालिकों को समझाइश दी जा रही है। समझाइश के बाद भी यदि वे पशुओं को सड़कों पर छोडऩा बंद नहीं करेंगे तो नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इटारसी में नया बस अनुपयोगी

मध्यप्रदेश तैराकी संघ (Madhya Pradesh Swimming Association) के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) ने कहा कि इटारसी (Itarsi) में करोड़ों रुपए खर्च करके नया बस स्टैंड बनाया है लेकिन बसों के न रुकने से वह अनुपयोगी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग बसों के रुकने के निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों पर वाहन नंबर की बजाय एक-47, राम, बॉस आदि लिखा रहता है, ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाए। श्री शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग अभी सिर्फ नर्मदा पुरम में ही वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसे ही कार्रवाई अन्य तहसीलों में भी की जाए। पुलिस अधीक्षक गुर करण सिंह (Gur Karan Singh) ने बताया कि नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में सबसे कम चालान की कार्रवाई की जा रही है, उसके बावजूद सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भी जिले में हो रही है। उन्होंने बताया कि निराश्रित पशुओं के पुनर्वास का अभियान चलाया जा रहा है।

नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान (Nisha Chauhan) ने बताया कि नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है। महाविद्यालय में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस प्रति सप्ताह बनाए जा रहे हैं । बिना परमिट और ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो चालकों एवं अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध नियम अनुसार निरंतर सख्त करवाई की जा रही हैं। अब तक 56 वाहनों से 11 लाख 5 हजार का चालान वसूला गया है। बिना सीट बेल्ट वाले एवं बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई एवं जागरूकता के निर्देश भी दिए गए हैं और समय-समय पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर, अन्य प्रतिनिधि गण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.