इटारसी। आज सुबह अपने घर से काम की तलाश में निकले दो युवकों में से एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना आर्डनेंस फैक्ट्री रोड (Ordnance Factory Road) पर महाप्रबंधक के बंगले के सामने हुई है। घायल का उपचार अस्पताल (Hospital) में किया जा रहा है।पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) के अनुसार ग्राम पांडरी से दो युवक काम की तलाश में 16 नंबर के लिए निकले थे। तेज रफ्तार बाइक से जाते वक्त जीएम बंगले (GM Bungalow) के सामने उनकी बाइक (Bike) एक पत्थर से टकरा गयी। दोनों बाइक सहित गिर गये जिसमें गंभीर चोट लगने से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक का नाम सेवाराम पिता रेवाराम उईके 22 वर्ष, निवासी चांदौन है जबकि रजत पिता रविशंकर यादव निवासी पांडरी बुरी तरह से घायल हो गया जिसका उपचार किया जा रहा है। मृतक का यहां सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम किया गया।