- जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी प्रतियोगिता
इटारसी/नर्मदापुरम। हॉकी मध्यप्रदेश (Hockey Madhya Pradesh) के तत्वावधान में डीएचए होशंगाबाद (DHA Hoshangabad) द्वारा आयोजित अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता (Inter District Hockey Competition) के तीसरे दिन उमरिया (Umaria), इंदौर (Indore) और शाजापुर (Shajapur) ने अपना विजयी रथ गतिमान रखा तो सिवनी (Seoni) ने भी अपना मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों की हौसला अफजायी करने नर्मदापुरम जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, अश्वनी वर्मा, डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, एलकेजी संचालक निपुण गोठी, रोहित गौर, होशंगाबाद नपा में पार्षद सभापति जितेन्द्र तिवारी, विवेक गौर, अभा हॉकी प्रतियोगिता आयोजन समिति अध्यक्ष राहुल चौरे, स्वागत अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, युवा नेता गोपाल शर्मा, शुभम राठौड़ सहित अन्य मौजूद रहे। डीएचए सचिव कन्हैया गुरयानी ने सभी अतिथियों से खिलाडिय़ों का परिचय कराया।
तीसरे दिन चार मैच खेले गये
प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार मैच खेले गये। पहला मैच हरदा और उमरिया के मध्य खेला गया जो उमरिया ने एकतरफा मुकाबले में 6-0 से जीता। दूसरे मैच में सिवनी ने बालाघाट को 2-1 गोल से हराया। तीसरा मैच इंदौर ने गुना को 3-0 से हराकर जीता। चौथा और अंतिम मैच शाजापुर ने दमोह को 1 के मुकाबले 4 गोल से हराकर जीता और अगले दौर में प्रवेश किया।
कल ये मैच खेले जाएंगे
पहला मैच भोपाल विरुद्ध शाजापुर सुबह 10 बजे दूसरा मैच जबलपुर विरुद्ध उमरिया दोप. 12 बजे, क्वार्टर फाइनल तीसरा मैच ग्वालियर विरुद्ध सिवनी 1.30 बजे, क्वार्टर फाइनल चौथा मैच इंदौर विरुद्ध मंदसौर दोपहर 3 बजे, क्वार्टर फाइनल