इटारसी। तिलक सिंदूर-जमानी रोड पर रविवार शाम एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। माना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और सडक़ किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पांचों युवक घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। कार काफी तेज गति में थी, तभी अचानक सडक़ पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सीधे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पास ही स्थित एक गहरे गड्ढे में समा गई।
ग्रामीणों और पुलिस ने किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही एफआरवी-10 और 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचीं। डायल-112 में तैनात एएसआई चतुरसिंह काकोडिय़ा और एफआरवी पायलट राजेश ठाकुर ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी पांचों युवक सिवनी मालवा के निवासी हैं। घायलों की पहचान मोहित पिता सुनील गौर, मयंक पिता दिनेश कुशवाह, अनुज पिता अशोक कुशवाह, हार्दिक पिता अशोक कुशवाह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कार चालक के दोनों पैर टूट गए हैं। अन्य तीन युवकों को भी सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों के उपचार में जुटी है। एएसआई चतुरसिंह काकोडिय़ा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है।








