नर्मदापुरम। एमपीसीए ग्राउंड पर खेले गए अंडर-18 बालक वर्ग के प्रतिष्ठित स्वर्गीय अनिल परते ट्रॉफी पर नर्मदापुरम की टीम ने कब्जा जमा लिया है। बैतूल के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त (50 रन) के आधार पर नर्मदापुरम को विजेता घोषित किया गया।
नर्मदापुरम का मजबूत स्कोर
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि नर्मदापुरम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में निर्धारित ओवरों तक सभी विकेट खोकर 278 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
तनिष्क का शतक पड़ा कम
जवाब में बैतूल की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। टीम की ओर से तनिष्क सोलंकी ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। उनके अलावा शिखर देशमुख 35 रन और कनक पवार 29 रन ने भी योगदान दिया। हालांकि, पूरी टीम 228 रन पर सिमट गई और नर्मदापुरम को 50 रनों की निर्णायक बढ़त मिल गई।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की। कृष्णा पटवा 3 विकेट, लक्की राजपूत, देव तोमर और आर्यन चौरे 2-2 विकेट, प्रियव्रत पटेल 1 विकेट। मैच का समय समाप्त होने तक कोई अंतिम नतीजा न निकलते देख अंपायरों ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर नर्मदापुरम को ट्रॉफी का हकदार चुना। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रियव्रत पटेल और तनिष्क सोलंकी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया।
समापन समारोह में कुलभूषण मिश्रा, सिलेक्शन कमेटी के निर्वेश फौजदार, संजय नाफड़े, मनोहर बिल्थरिया, शफीक खान, सुनील कालोसिया, चेतन राजपूत और नितेश राजपूत ने पुरस्कार वितरित किए। मैच के दौरान अंपायर हरीश हनोटिया, विष्णु बौरासी और स्कोरर दिनेश वर्मा सक्रिय रहे।








