दीपावली बाद प्रारंभ हो जाएगा अंडरब्रिज का काम

Poonam Soni

जेडआरयूसीसी (ZRUCC) के सदस्य राजा तिवारी को दिया एडीआरएम ने आश्वासन

इटारसी। रेलवे क्रासिंग गेट क्रमांक 225, नई गरीबी लाइन के अंडर ब्रिज का रुका काम दीपावली के बाद प्रारंभ हो जाएगा। यह आश्वासन आज जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी को एडीआरएम ने दिया है। तिवारी ने बंद पड़े काम को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग की थी।
तिवारी ने कहा कि विगत दो दशक से भी अधिक समय से लगातार मांग के बाद इटारसी के नई गरीबी लाइन स्थित रेलवे अंडरब्रिज स्वीकृत हुआ और सन् 2015 में काम प्रारंभ हुआ। वर्तमान में ब्रिज का काम बंद है। पिछले ठेकेदार ने काम बंद कर दिया और नये टेंडर होने के बाद नये ठेकेदार ने अब तक काम प्रारंभ नहीं किया है, जबकि मानसून खत्म हो चुका है। ब्रिज का काम करीब दो वर्ष से बंद है। वर्तमान में यहां बड़ी-बड़ी झाडिय़ां उग आयी हैं और एप्रोच रोड का काम शेष है। इस पर एडीआरएम गौरव सिंह (ADRM Gaurav Singh) ने आश्वासन दिया कि दीपावली के बाद अंदरब्रिज के काम में तेजी लाई जायेगी। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण समस्या रेलवे आवास है,जो पूरी तरह जर्जर हो रहे हंै। मरम्मत कार्य नहीं होने से जर्जर आवासों में रेलवे कर्मचारी नहीं रह पा रहे हंै, वहीं रेलवे के खाली आवासों में बाहरी व्यक्तियों को कब्जा है, इस तरफ भी ध्यान दिया जाये। दोनों ही समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने के लिये एडीआरएम गौरव सिंह ने श्री तिवारी को आश्वासन दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!