सांसद, विधायक ने वर वधुओं को दिया आशीर्वाद
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Marriage Scheme) के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन जनपद पंचायत नर्मदापुरम (District Panchayat Narmadapuram) के तत्वावधान में बुधवार को कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में किया जिसमें 156 जोड़ों का विवाह संस्कार विधि विधान से हुआ।
इस मौके पर सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh), नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma), सिवनीमालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा (Sivanimalwa MLA Prem Shankar Verma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (District President Bhupendra Chokse), नपाध्यक्ष नीतू यादव (District President Neetu Yadav), अभय वर्मा, माया नारोलिया, भगवती चौरे, पीयूष शर्मा, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (District Panchayat CEO SS Rawat), एसडीएम आशीष कुमार पांडे (SDM Ashish Kumar Pandey), जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार (District CEO Hemant Sutrakar) सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद, वर वधु उनके परिजन सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए हुए हजारों लोग शामिल रहे। स्वागत भाषण जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे नेे दिया।
सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में कन्या विवाह योजना के तहत आज जिन बेटे-बेटियों का विवाह हुआ है उन्हें आगे की जिंदगी अच्छे से गुजारना हैै। हर माता पिता को अपनी बच्चों के विवाह की खुशी होती है। ऐसे आयोजन जिसमें सबको समाहित किया है इससे और अधिक खुशी होती है। उन्होंने वर पक्ष के लोगों से कहा कि आपके परिवार में एक सदस्य और बढ़ा है उसे प्रेम से रखें। वहीं वधु से कहा कि अपने माता पिता को छोड़कर एक नए परिवार में पहुंच रही हैं पति के माता पिता के रूप में दूसरे माता पिता मिल रहे हैं वहां परिवार के सभी बुजुर्गों का आदर करें। सम्मान दें, खुशियां बांटे। नई जीवन की शुरुआत अच्छे से हो।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस भावना से कन्या विवाह योजना शुरू की है यहां पर उनकी भावना के अनुरूप सामूहिक विवाह कार्यक्रम साकार रूप ले रहा है। जिनका आज विवाह हो रहा है उनके लिए मंगल कामना सभी जोड़े जीवन में उन्नति करें, समाज व राष्ट्र उत्थान में योगदान दें। सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि कन्या विवाह योजना अनूठी योजना है। सभी नए जोड़े नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं। वर-वधू हमेशा सुखी रहें।
जोरदार तरीके से निकली बारात
मंडी परिसर में विवाह की व्यवस्थाएं पिछले तीन दिनों से हो रही थी। अलग-अलग शेडों में अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई। एक शेड से बारात निकालने की पूर्व से तैयारी की थी। एक बार में एक साथ 54 दूल्होंं की बारात बाइक पर निकाली। मुख्य शेड में पहुंचने पर द्वारचार किया, मंगल गीत गाए। एक साथ 50 जोडों का विवाह संस्कार गायत्री परिवार हरिद्वार से आए आचार्य रघुनाथ प्रसाद हजारी ने वेद मंत्रोच्चार से संपन्न कराया। मंडप में सभी बेदियों के पास गायत्री परिवार के उपाचार्य विवाह संस्कार में सहयोग करा रहे थे।
वधुओं को किया चेक वितरण
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मौके पर अतिथियों के द्वारा वधुओं को 49 हजार रुपये के चेक का वितरण किया। वधुओं को वर के साथ बैठने के लिए अलग से मंचीय व्यवस्था की गई थी जहां अतिथियों ने पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
गर्मी को देख की व्यापक व्यवस्थाएं
कन्यादान विवाह योजना के बेहतर आयोजन के लिए मंडी प्रांगण को बहुत अच्छे से सजाया। पर्याप्त मात्रा में कुर्सी, तीखी गर्मी को ध्यान में रखते हुए शीतल पेयजल की व्यवस्था तथा बड़ी संख्या में कूलर पंखे की व्यवस्था की गई। अलग-अलग मंच, बेदी निर्माण, पार्किंग, भोजन, पेयजल, कानून व्यवस्था, साफ सफाई, चेक वितरण, आदि की व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने दिया खुशी का अवसर
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने मुझे तथा यहां पर मेरी जैसी 156 बेटियों को खुशी का अवसर दिया है। एक साथ सभी का विवाह हुआ है। शासन की यह बहुत अच्छी योजना है जिसके माध्यम से गरीब कन्याओं का विवाह हुआ है। यह बात कन्या दान योजना में शामिल रायपुर गांव की निवासी दिव्यांग पार्वती कहार ने कही। उन्होंने कहा कि उनका विवाह खंडवा निवासी राहुल के साथ हुआ है। हम दोनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व सभी आयोजकों को बहुत धन्यवाद देते हैं उनके प्रति हमारा परिवार अभारी भी है कि उन्होंने इस तरह के बढिय़ा आयोजन किए है। इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों को स्वागत किया है।
हम और हमारा परिवार सब खुश हैं
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से इतने बड़े कार्यक्रम में हमारा विवाह होने पर मैं मेरा परिवार सभी खुश हैं। भोजपुर निवासी सुहानी कीर ने कहा कि उनका विवाह भोजपुर के प्रदीप कुमार से हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कन्या विवाह योजना सच्चे अर्थों में बहुत अच्छी योजना है। विधि विधान से हमारा विवाह संस्कार हुआ। मुझे 49 हजार रुपये का चेक दिया। इस तरह के अनूठे सामूहिक विवाह आयोजन में मेरा विवाह होने पर हम एवं हमारा परिवार बहुत खुश है। इतने बड़े कार्यक्रम में व्यवस्थाएं भी सभी अच्छी रहीं। मैं और मेरे परिवार की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र शासन व जिला प्रशासन को बहुत धन्यवाद व आभार।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बहुत अच्छी योजना है
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बहुत अच्छी योजना है, जिसके माध्यम से मेरी जैसी अनेक कन्याओं का विवाह आज कृषि उपज मंडी नर्मदापुरम में हुआ है। भोपाल निवासी रुचि पटेल ने कहा कि उनका विवाह भोपाल निवासी ईश्वर पटेल से हुआ है। हम दोनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत धन्यवाद देते हैं। उनके प्रति आभारी भी है कि उन्होंने इस तरह की कन्या विवाह योजना शुरू की है जिसके माध्यम से शासकीय सहयोग पर विवाह संस्कार कराए जाते हैं।