इटारसी। ग्राम पंचायत साकेत (Gram Panchayat Saket) के ग्राम बम्हनगांव खुर्द (Village Bamhangaon Khurd) में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सफाई के लिए श्रमदान किया। ग्राम की सरपंच मृदुलता पटैल (Mridulata Patail) ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जनपद पंचायत नर्मदापुरम (Narmadapuram) की सभी पंचायतों में इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी तारतम्य में आज ग्राम बम्हनगांव खुर्द में साफ सफाई का अभियान चलाया।
श्रीमती पटैल ने बताया कि ग्राम की सफाई के साथ शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में पौधरोपण कर फलदार पौधे लगाये। ग्राम में रैली निकालकर लोगों को जल संवर्धन के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सरपंच मृदुलता पटैल, विधायक प्रतिनिधि घनश्याम पटैल (Ghanshyam Patail), सचिव रामाधार मालवीय (Ramadhar Malviya), ग्राम रोजगार सहायक राजेन्द्र सोलंकी (Rajendra Solanki), पशु चिकित्सा विभाग से एसके साहू (SK Sahu), शिक्षक कैलाश चंद्र कुशवाहा (Kailash Chandra Kushwaha), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौरे (Rekha Chaure), ग्रामीण राजा चौरे (Raja Chaure), अनूप चौरे (Anup Chaure), कार्तिक चौरे (Kartik Chaure), वितना बाई (Vitana Bai), रामदास चौरे (Ramdas Chaure) आदि उपस्थित रहे।