इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार तीन दिनी दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दीक्षारंभ के द्वितीय दिवस पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय चयन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ आपके सपनों को, आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपका सहयोगी रहेगा आपको केवल अनुशासित और सजग होकर अपने लक्ष्य की ओर बढऩा है।
प्रवेश प्रभारी डॉ. रश्मि तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न वेबसाइट का अवलोकन जैसे ई प्रवेश, MPHED, SSC के सहयोग से चलाए जा रहे AEDP जॉब ओरिएंट कोर्स के साथ BU भोपाल की साइट पर इनरोलमेंट, टाइम टेबल, रिजल्ट, ISMS एवं नवीन निर्देश आदि महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। खेल अधिकारी संजीव कैथवास ने विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर की जानकारी देते हुए महाविद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।
डॉ दिनेश ने पाठ्यक्रम से संबंधित मल्टी डिसिप्लिनरी सब्जेक्ट एवं वोकेशनल सब्जेक्ट की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति में उपयोगी डॉक्यूमेंट की जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ आशुतोष मालवीय द्वारा NSS की जानकारी प्रदान करते हुए वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत कराया एवं विद्यार्थियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान की जानकारी प्रदान की।
NCCबालिका इकाई प्रभारी श्रीमती श्रुति अग्रवाल द्वारा एनसीसी भर्ती की जानकारी देते हुए, B एवं C सर्टिफिकेट के लाभ विद्यार्थियों को बताए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को ग्रंथालय प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मी ठाकुर के निर्देशन में ग्रंथालय का भ्रमण एवं ई लाइब्रेरी की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ, बड़ी संख्या में नव प्रवेशित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन 03 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे सभा कक्ष में होगा जिसमें नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत एवं उत्साहवर्धन के लिए शहर के गणमान्य नागरिक एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।