इटारसी। स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता के मार्गदर्शन में यूथ रेडक्रॉस, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ, एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने स्वामी जी के प्रसिद्ध संदेश उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको का स्मरण कराते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। डॉ. ओपी शर्मा ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास जगाने के लिए प्रेरित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम राजेश्वरी दुबे, द्वितीय संजय चौरे और तृतीय श्रंदेश मालवीय रहे।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम राजेश्वरी दुबे एवं संजय चौरे, द्वितीय दुर्गा चौरे, तृतीय महक केवट और सांत्वना पुरस्कार साक्षी चौहान, दीक्षा धुर्वे एवं अमीषा महतो को चयन किया। इस अवसर पर डॉ. एकता मालोनिया, श्रीमती श्रुति अग्रवाल, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. अमित दीक्षित और डॉ. राजेश हरियाले सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।








