शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश सोपास करेगा 15 जुलाई से बेमियादी स्कूल बंद

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश सोपास 5 जुलाई से स्कूल बंद करेगा। यह बंद अनिश्चितकालीन रहेगा। सोपास संगठन (Sopas Organization) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के लगभग 10 ब्लॉक के सैंकड़ों स्कूल संचालकों ने फीस अधिनियम की विसंगतियों, प्रारंभिक कक्षाओं में उम्र के लिये शासकीय व अशासकीय नियमों में भेद, बैग पॉलिसी के नाम पर जबरन दबाव बनाने, आरटीई (RTE) के तीन वर्ष के पैसे का भुगतान न करने, ईमानदार शिक्षण करा रहे संचालकों व शिक्षकों को भी शिक्षा माफिया की संज्ञा देने के विरोध में नर्मदापुरम जिले के सभी ब्लॉकों में अनिश्चितकालीन स्कूल बंद की घोषणा की है।

सोसायटी फॉर प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स (Society for Private School Directors) से जुड़े स्कूल संचालकों ने खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Mandir) पर एकत्र होकर विरोध किया। संगठन के रवि राजपूत ( Ravi Rajput), आलोक राजपूत (Alok Rajput), हरगोविंद शुक्ला (Hargovind Shukla), कमलेश कुशवाह (Kamlesh Kushwaha), प्रकाश (Prakash), चरण सिंह राठौर (Charan Singh Rathore), मोहनलाल गौर (Mohanlal Gaur), देवी सिंह राजपूत (Devi Singh Rajput), सूरत सिंह राजपूत (Surat Singh Rajput), आशुतोष गुप्ता (Ashutosh Gupta), इटारसी (Itarsi) से शिव भारद्वाज, आलोक गिरोटिया, प्रशांत जैन, मो. जाफर सिद्दीकी, नीलेश जैन, रितेश शर्मा, प्रदीप जैन, दर्शन तिवारी, संदीप तिवारी, अजय चौकसे, लोकेन्द्र साहू, घनश्याम शर्मा, मनोज पटेल, नटवर पटेल, प्रवीण पणीकर, प्रवीण अवस्थी, सुभाष दुबे सहित जिले के अनेक स्कूल संचालक मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!