इटारसी। ईसीसी डेलीगेट चुनाव (ECC Delegate Election) के लिए मतदान 26 जून को है। चुनाव मैदान में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (West Central Railway Employees Union), वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh), पश्चिम मध्य रेल कर्मचारी परिषद (West Central Railway Employees Council) आमने सामने हैं।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। यूनियन की बैठक में सभी प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लगाई गई। डब्ल्यूसीआरईयू के मुख्य शाखा अध्यक्ष नितिन मैना गोलू (Nitin Maina Golu) ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों में शामिल मंडल सचिव टीके गौतम (TK Gautam), मंडल अध्यक्ष आरके यादव (RK Yadav) सहित अन्य सदस्यों ने चर्चा के बाद डेलीगेट्स चुनाव में प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया है।
इन चुनावों में यूनियन की ओर से मनोज रैकवार, तोसीफ खान, अनुभव पाल, रामस्वरूप महतो, भूषण कनोजिया, संदीप सराठे, प्रदीप चौरे, देवेंद्र श्रीवास्तव के नामों पर मुहर लगाई। मुख्य शाखा अध्यक्ष मैना ने बताया कि चुनाव में यूनियन रेल कर्मियों से जुड़े हितों को लेकर आगे आई है। ईसीसी चुनाव जीतने के बाद रेलकर्मियों के हितों में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।