इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव 9 जनवरी शनिवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) से इटारसी आ रहे हैं। यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य इस मोके पर मुख्य शाखा में चारों शाखाओं सहित यूथ और महिला विंग की सभा भी लेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भोपाल जाएंगे।
यूनियन के यूथ विंग महामंत्री प्रीतम तिवारी (Youth Wing General Secretary Pritam Tiwari) ने बताया कि गालव के स्वागत और सभा की तैयारियों के सिलसिले में मंडल अध्यक्ष टीके गौतम (Divisional President TK Gautam) एवं मंडल कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला (Chairman KK Shukla) की उपस्थित में हुई बैठक में कार्यक्रम तय किया गया। यूनियन ने चारों प्रांतों के सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महामंत्री का स्वागत कर।ें इस अवसर पर भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमेन भी उपस्थित रहेंगे।
वेसेरेए यूनियन के महामंत्री गालव कल इटारसी आएंगे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
