राघव नगर में घर से अज्ञात ने उड़ाए डेढ़ लाख के जेवर

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। राघव नगर (Raghav Nagar)रसूलिया (Rasulia) स्थित एक घर से अज्ञात ने करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर (Jewelry)उड़ा लिये हैं। घटना 19 दिसंबर को दोपहर 12 से 20 दिसंबर की रात्रि पौने दो बजे के बीच की बतायी जा रही है।
देहात थाना होशंगाबाद (Hoshangabad) में फरियादी सरदार सिंह (Sardar Singh)पिता गोविन्द सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput)52 वर्ष ने घटना की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस (police)ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!