Update: हिस्ट्रीशीटर बदमाश का शव मिला, हत्या की आशंका

Post by: Poonam Soni

इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम अमझिरा के बाहर एक मैदान में निगरानीशुदा बदमाश विमल धुर्वे का शव मिला है। पुलिस ने उसकी हत्या होने की आशंका व्यक्त की है। शव के सिर में कुछ स्थानों पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। पुलिस को सुबह है 9:30 से 10 बजे के बीच अमझिरा के मैदान मेंं शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी पहचान विमल धुर्वे के रूप में की।
पुलिस के अनुसार विमल पिता फूल सिंह प्रधान (धुर्वे), निवासी दुर्गा वार्ड तवानगर पर तवानगर, केसला, इटारसी, भोपाल सहित कई थानों में लूट, मारपीट, चोरी जैसे करीब 2 दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। विमल धुर्वे जिला बदर भी रह चुका है। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी महेंद्र मालवीय ने केसला थानेदार कैलाश पांसे और पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया। मामले में आरोपियों (Aaropi) की तलाश जारी है।

चचेरे भाई ने देखा था शव
बताया जाता है कि विमल के चचेरे भाई ने राजकुमार ने सबसे पहले शव को देखा था। इसके बाद उसके घर खबर की गई। उसका शव अमझिरा (चंदखार) के बाहर हनुमान मंदिर के पास मिला है। उसे बेहद बेरहमी से मारा गया है उसके पेट के अलावा सिर में गहरे गड्ढे हो गये थे। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शुभम पिता बबला प्रधान निवासी दुर्गा मंदिर वार्ड तवानगर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!