इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित एक किराना दुकान से अज्ञात ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे 52,780 रुपए चुरा लिये हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार पुरानी इटारसी स्थित अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के संचालक रामनरेश पिता लखनलाल चौधरी 34 वर्ष, निवास बेर बाबा के पास 12 बंगला ने शिकायत दर्ज करायी है कि किसी अज्ञात ने 17 सितंबर की रात सवा 11 बजे से आज सुबह 8:30 बजे के बीच उनकी दुकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगद रकम उड़ा ली है।