इटारसी/केसला, रीतेश राठौर। एसडीओपी के नेतृत्व में पथरोटा और अन्य थानों के पुलिस बल ने बीती देर रात छापामार कार्रवाई में थाना क्षेत्र केसला जिला नर्मदापुरम के अंतर्गत वंशराज ढाबा सुखतवा के पीछे दीवार की आड़ में अवैध रूप से जुआं खेलते आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 2,16,460 रुपए नगर एवं दो कार जब्त की हैं।
एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के अनुसार केसला जिला नर्मदापुरम क्षेत्रान्तर्गत आने वाला वंशराज ढाबा सुखतवा में अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना 12 फरवरी 2025 को प्राम हुई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), अनुभाग इटारसी के नेतत्व में थाना प्रभारी केसला निरीक्षक श्रीनाथ झरबड़े, थाना प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक विपिन पाल, थाना प्रभारी पथरोटा उप निरीक्षक संजीव पवार एवं अधीनस्थ स्टाफ के मदद से मुखबिर के बताये अनुसार वंशराज ढाबा की दीवार की आड़ में 6-7 लोग लाइट की रोशनी में जुआ खेलते हुये दिखे। थाना प्रभारी रामपुर एसआई विपिन पाल, थाना प्रभारी पथरोटा एसआई संजीव पवार आरक्षक मनोज, चालक टिल्लु उईके, बृजलाल धुर्वे पहुंचे। इन जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
इटारसी, सुखतवा, पिपरिया और शाहपुर के जुआरी
जिन जुआरियों को पकड़ा गया है उनमें जावेद अंसारी पिता अब्दुल असारी उम्र 35 साल निवासी इटारसी के सामने से फड़ से 38,520 रुपए एवं एक मोबाईल ए-15 सेमंसग, राजेश मालवीय पिता नवलकिशोर मालवीय उम्र 50 साल निवासी सुखतवा के सामने फड़ से 107390 रुपए एवं जियो की की-पेड मोबाइल एवं एक वीवो 17 काले रंग का मोबाइल, एक ताश की गड्डी जिसमें 52 ताश के पत्ते हैं। राजेश पिता सुन्दरलाल मालवीय उम्र 50 साल निवासी सुखतवा के सामने फड़ से 27,500 रुपए, हरिओम पिता दीनदयाल मालवीय उम्र 55 साल निवासी सुकतवा के सामने फड़ से 17.520 एवं रियलमी ब्लू कलर का मोबाइल, तेजकुमार पिता मूलचंद कहार उम्र 35 साल निवासी पिपरिया के सामने फड़ से 6030 रुपए एवं एक आसमानी रंग का सेमसंग मोबाइल, शेख शरफरान पिता शेख गुलाम उम्र 25 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला शाहपुर जिला बैतूल के सामने फड़ से 20,000 रुपए सहित कुल 2,16,460 रुपए नगद एवं 1 प्लस स्लेटी कलर का मोबाइल गवाह के समक्ष जब्त किया।
लंबे समय से चल रहा था जुआ
ग्रामीण अंचलों में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से मायूसी थी, लेकिन नवागत एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सुखतवा क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई ने फिलहाल पुलिस पर लोगों का भरोसा बरकरार रखा है। पुलिस ने दो लाख 16 हजार नगदी और दो कार जब्त कर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरकरन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बीती देर रात केसला थाना क्षेत्र के सुखतवा में पुलिस टीम के साथ दबिश दी। पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 2 जुआरी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया है।
बड़े-बड़े जुआरी होते हैं शामिल
विगत कई महीनों से मीडिया के माध्यम से ऐसे मुद्दे उठाए जाते रहे हैं, लेकिन पुलिस की कथित मिलीभगत से मामले सामने नहीं आते। केसला ब्लॉक के कई जगह जुआ की फड़ चल रही है, इटारसी और आसपास के कुछ लोग ये फड़ चलाते हैं। बीती रात पुलिस ने जो दबिश दी, इसमें इटारसी, सुखतवा, शाहपुर बैतूल के जुआरी शामिल हैं। कार जब्त होना भी इस बात को साबित करता है, कि बड़े घरों के बिगड़े बच्चे इन कामों में लिप्त हैं। नये अधिकारी के आने से फिलहाल कुछ दिन ये सब बंद होगा, ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए। हालांकि एक केवल एक जगह है, अनुभाग के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं।