इटारसी। तवा बांध पिछले वर्ष के मुकाबले 2 अगस्त को, यानी आज 20 फुट से अधिक भर चुका है। पिछले वर्ष 2 अगस्त तक तवा बांध में 1129.60 फुट पानी था, जबकि इस वर्ष आज सुबह 6 बजे इसमें जलभराव 1150 फुट हो चुका है। बांध प्रबंधन के अनुसार बांध इसकी क्षमता का 56 प्रतिशत भर चुका है। हालांकि अब भी यह गवर्निंग लेबल से लगभग दस फुट दूर है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त तक बांध में 1160 फुट पानी चाहिए है। यानी आगामी पंद्रह दिन में बांध में करीब दस फुट पानी और चाहिए। ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश के कारण बांध में पानी आने की रफ्तार कुछ बढ़ी है। आज सुबह 8 बजे 1149.60 फुट और दोपहर 12 बजे बांध का जलस्तर 1149.70 फुट था यानी चार घंटे में एक इंच की बढ़ोतरी हुई। दोपहर 1 बजे जलस्तर बढ़कर 1149.80 हो गया। यानी एक घंटे में एक इंच पानी बढ़ा है, जबकि 11 और 12 बजे के बीच यह 1149.70 पर स्थिर ही रहा था। तीन बजे जलस्तर 1150 फुट हो गया जो शाम पांच बजे भी इतना ही रहा।
पचमढ़ी के बाद इटारसी में ज्यादा बारिश
जिले में पचमढ़ी पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां अधिक वर्षा होती है। बीते चौबीस घंटे में यहां सर्वाधिक 61 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके बाद सबसे अधिक वर्षा इटारसी में 42.6 मिमी है। होशंगाबाद में 22.1, सिवनी मालवा 16, बाबई 6, सोहागपुर 16.6, पिपरिया 41, बनखेड़ी 32.8 और डोलरिया में 41 एमएम वर्षा दर्ज हुई है। जिले में कुल 31 मिमी वर्षा रिकोर्ड की गई है और अब तक की जिले की वर्षा का औसत 568.4 मिमी रहा है, जो पिछले वर्ष 367.6 था।
ऐसे रहेंगे अगले चौबीस घंटे
अगले चौबीस घंटे में होशंगाबाद जिला आरेंज अलर्ट पर रहेगा। यहां कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां 64.5 से 204.4 मिमी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा जिले में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।