---Advertisement---
Learn Tally Prime

UPDATE WITH VIDEO : सडक़ से फलों के ठेले हटवाने सत्ता पक्ष के विधायक को उतरना पड़ रहा सडक़ पर

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। सत्ता पक्ष के विधायक की चेतावनी और मांग से ज्यादा संभवत: अधिकारियों की कामों की प्राथमिकताएं अलग हैं, यही कारण है कि अपनी बात मनवाने के लिए सत्ता पक्ष के विधायक को अपने समर्थकों के साथ सडक़ पर उतरकर प्रशासन को चेतावनी देनी पड़ रही है। कुछ दिन पूर्व कन्या शाला के सामने का अतिक्रमण हटाने भी उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी तो प्रशासन यकायक जागा था।

आज फिर विधायक अपने साथियों के साथ एसडीएम आफिस पहुंचे और एसडीएम, एसडीओपी, टीआई सहित तमाम अफसरों को चेतावनी दी कि आज दोपहर 2 बजे तक फलों के हाथ ठेले सडक़ से मूल सब्जी मंडी में नहीं पहुंचे या सडक़ से नहीं हटाए गए तो वे अपने साथियों के साथ इन हाथठेलों को हटाएंगे या तोड़ देंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसलिए हमारा फर्ज है कि आपको सूचित करें, हम सूचित करने आए हैं।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत भज्जू, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, डॉ. पीएम पहाडिय़ा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राजू सिकंदर, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा इटारसी नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, अनमोल डागर, सौरभ मेहरा, शैलेन्द्र दुबे सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सख्ती से हटेंगे फल ठेले

इसके बाद एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि ये काम हो जाएगा। एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई गौरव सिंह बुंदेला और नगर पालिका सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा ने भी विधायक को आश्वस्त किया कि यह काम हो जाएगा। हालांकि अभी राज्य सभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया से मीटिंग पूर्व निर्धारित थी, उसमें समस्त अधिकारी बैठे हैं। स्वयं विधायक भी उस मीटिंग में मौजूद हैं। इसके बाद आज हाथठेलों पर फल बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलना निश्चित है।

डेमोग्राफी चेंज हो रही है

हमने प्रशासन को भविष्य के खतरे से भी अवगत कराया है। शहर में शिमला जैसी स्थिति बन सकती है। फकीर मोहल्ला में एक धार्मिक स्थल बनाकर कब्जा किया है, वहां अवैध झुग्गियों से अतिक्रमण करके रोड का आधा कर दिया है। वहां भी अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम को पत्र दिया है। रेलवे स्टेशन के सामने हाथठेलों में शराब की बिक्री हो रही है, लोगों में प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है।

बच्चियों से छेड़छाड़ करते हैं

विधायक ने कहा कि ये फल ठेले वाले बाजार में गुजरने वाली बच्चियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं, प्रशासन के साथ भी दादागिरी पर उतर आते हैं। हमने प्रशासन को कहा है कि या तो वे हटाएं या फिर हम तो अपने साथियों के साथ हटा ही देंगे, वे लोग हमारे साथ कुछ नहीं कर सकते, हमें डर नहीं है। प्रशासन न जाने क्यों कार्रवाई नहीं करता है।

प्रशासन का बचाव भी किया

विधायक ने हालांकि अपने बयान में प्रशासन का बचाव भी किया है। उनसे पूछा कि सरकार आपकी, नगर पालिका आपकी फिर भी आपको सडक़ पर आना पड़ता, क्या अधिकारी आपकी नहीं सुन रहे। तो विधायक ने प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि नहीं उनकी कई प्राथमिकताएं रहती हैं, हमारी प्राथमिकता केवल जनता है। इसलिए काम में देरी हो जाती है। अतिक्रमणकर्ता ढीठ हैं, जो हटाने और चेतावनी के बाद भी पुन: आ जाते हैं।

अवैध शराब पर धन्यवाद

उन्होंने कहा कि हम अवैध शराब की बिक्री को लेकर भी काम कर रहे हैं, जल्द ही उसके भी रिजल्ट मिलें, इसके लिए प्रयासरत हैं। पिछले दिनों पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष होशंगाबाद अखिलेश खंडेलवाल ने भी कहा कि विधायक ने नाम और पते सहित प्रशासन को बताए, फिर भी शराब विक्रेताओं पर अंकुश नहीं लगा, मैंने अखिलेश भाई को धन्यवाद भी दिया है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!