16 जनवरी से कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू
होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त कोविड वैक्सीन टीकाकरण के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार जिले में प्रथम सप्ताह में टीकाकरण के लिए छः सत्र स्थलो का चयन किया गया है। जिसमें जिला चिकित्सालय होशंगाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, सिवनीमालवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में कोविड टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन चयनित सत्र स्थलों पर एक ही टीम का गठन हुआ जो कि चार दिन में 16,18,20,21 जनवरी में होगा। प्रति टीम के द्वारा 100 हितग्राहीयों का टीकाकरण किया जाएगा। जिन हितग्राहियों को टीकाकरण का कार्य किया जाना है उनको कोविड साफ्टवेयर के माध्यम से उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंम्बर पर एसएमएस के द्वारा सूचित किया जाएगा।
प्रथम सप्ताह में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेडी, पिपरिया, सोहागपुर, बाबइर्, सिवनीमालवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया के 400 चयनित हितग्राही को टीका लगाया जाएगा। इस प्रकार प्रथम सप्ताह में कुल 2400 हितग्रहियों को कोविड.19 का टीका लगाया जाएगा।शेष अन्य संस्थाओं में टीकाकरण का कार्य आगामी सप्ताह में किया जावेगा।