---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

वैक्सीनेशन महाअभियान…पहले दिन 3446 लोगों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

By
On:
Follow Us

इटारसी। नगर में आज 8 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 3446 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। सभी सेंटर्स पर आज कोविशील्ड का टीका लगा है। आज की खास बात यह थी कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी टीकाकरण कराने सेंटर्स पर पहुंचे थे। एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) ने ईरानी समुदाय को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और अग्रवाल भवन के सेंटर्स पर बड़ी संख्या में ईरानी समुदाय के लोगों ने टीकाकरण कराया।
सेंट जोसेफ काॅन्वेंट स्कूल के सेंटर पर 45 प्लस और 18 प्लस आयु वर्ग के 974 लोगों को प्रथम और द्वितीय डोज दिया गया। जबकि यहां टारगेट 700 टीकों का था। इसी तरह से यूपीएचसी पुरानी इटारसी में 6 सौ लक्ष्य के विरुद्ध 613, वर्कप्लेस रेलवे यार्ड में 300 के लक्ष्य में 335, राॅयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 250 लक्ष्य के विरुद्ध 262, अग्रवाल भवन में 250 लक्ष्य के विरुद्ध 359, यूपीएचसी नाला मोहल्ला में 300 लक्ष्य के विरुद्ध 301, जिझोतिया भवन हाजी मंजिल के पास लक्ष्य 300 के विरुद्ध 280 और बाॅयज स्कूल पीपल मोहल्ला में 300 लक्ष्य के विरुद्ध 322 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगायी गयी। इनमें 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 384 को प्रथम, 319 के द्वितीय डोज, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 190 को प्रथम और 101 को द्वितीय, 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 1391 को प्रथम, 1061 को द्वितीय डोज दी गई। इस तरह से 1965 लोगों को प्रथम और 1481 लोगांे को द्वितीय डोज दी गयी है।

बस यात्रियों को लगवायी वैक्सीन
एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने आज नेशनल हाईवे पर बसों में सवार यात्रियों को भी वैक्सीन लगवायी। नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर और पथरोटा थानेदार नागेश वर्मा (Pathrota SHO Nagesh Verma) के बसों में बिना वेक्सीन लगवाकर यात्रा करने वालों की जांच कर उनका आधार नंबर लेकर उन यात्रियों को वेक्सीन का पहला डोज लगवाया।

vacci

कल यहां लगेगी इतनी वैक्सीन
वैक्सीनेशन के महाभियान में दूसरे दिन इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 900, रेलवे हॉस्पिटल इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 600, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में 300, अग्रवाल भवन इटारसी में 250, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 300, जिझौतिया भवन हाजी मंजिल इटारसी में 300, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 250 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
केसला ब्लॉक के अंतर्गत माध्यमिक शाला सोमालवाड़ा में 300, माध्यमिक शाला चांदोन में 300, पंचायत भवन मरोड़ा में 300, पंचायत भवन कांदईकला में 250, प्राथमिक शाला सिलवानी में 250, प्राथमिक शाला रैसलपाठा में 250, प्राथमिक शाला टेमला में 250, प्राथमिक शाला लालपानी में 250, प्राथमिक शाला पारछा में 250, प्राथमिक शाला नयापुरा जमानी में 250, प्राथमिक शाला सुईया में 250, पंचायत भवन घोघरा रेयत में 250, ऑर्डनेंस फैक्ट्री अस्पताल इटारसी में 250, प्राथमिक शाला सुखतवा में 200 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।

vaccination 2

जिले में 41600 टीके लगेंगे
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण में 26 अगस्त गुरुवार को 132 केंद्रों में 41600 नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। सैकंड डोज ड्यू वाले नागरिक प्राथमिकता के आधार पर वेक्सीन का सेकंड डोज लगवाकर अपना टीकाकरण पूर्ण कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 26 अगस्त को जिले में संचालित टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोविड टीकाकरण करवाएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक शाला रेवागंज में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में 500, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी के पास होशंगाबाद में 500, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 500, होमसाइंस कॉलेज होशंगाबाद में 500, पुलिस लाइन होशंगाबाद में 350, रीजनल ट्रेनिंग सेंटर सेंट्रल बैंक महिला जेल के पीछे होशंगाबाद में 300, बौहरा मस्जिद राजा मोहल्ला होशंगाबाद में 250 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।

तहसील डोलरिया के अंतर्गत हाई स्कूल भवन आमूपुरा में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र सावलखेड़ा में 250, हाईस्कूल भवन रैसलपुर में 300, हाईस्कूल भवन लोहारिया कला में 300, हाईस्कूल पाहनवर्री में 300, हाईस्कूल रढाल में 300, हाईस्कूल भवन रायपुर में 300, हाईस्कूल भवन बुधवाड़ा में 250, स्कूल भवन आवरी में 300, पंचायत भवन सोनासावरी में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र तालनगरी में 300, स्कूल भवन मोहारी में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में 400, पंचायत भवन सांगाखेड़ा कलाँ में 300, स्कूल भवन बिकोरी में 300, पंचायत भवन आंचलखेड़ा में 300, स्कूल भवन जावली में 300, पंचायत भवन बहारपुर में 300, स्कूल भवन सिमरोधा में 300, स्कूल भवन सतवासा में 300, स्कूल भवन गुजरवाडा में 300, स्कूल भवन रजौन में 300, स्कूल भवन बागलखेड़ी में 300, स्कूल भवन नगवाड़ा में 300, स्कूल भवन तमचरू में 300, स्कूल भवन मोहासा में 300, स्कूल भवन बुधवाडा में 300, स्कूल भवन झालौन में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी के 02 केंद्रों में 1000, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदोन में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र करपा में 400 ,उप स्वास्थ्य केंद्र डंगरहाई में 400, पंचायत भवन धडाव में 400, पंचायत भवन कामती में 400, पंचायत भवन ढांडिया परसवाड़ा में 400, पंचायत भवन बाचावानी में 500 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन कुर्सीखापा में 300, पंचायत भवन रायखेड़ी में 400, स्कूल भवन पचलावरा में 400, पंचायत भवन रामपुर में 300 स्कूल भवन सिंगोड़ा में 500, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया में 400, स्कूल भवन हथवांश में 500, आरएनए स्कूल पिपरिया में 500, गांधी शाला पिपरिया में 500, सुभाष शाला पिपरिया में 500, गर्ल्स कॉलेज पिपरिया में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र मटकुली में 300, पंचायत भवन वीजनवाड़ा में 400, स्कूल भवन तरोनकला में 300, स्कूल भवन खपरिया किशोर में 300, स्कूल भवन सेमरीकला में 300, केंट स्कूल पचमढ़ी में 300, स्कूल भवन रायखेड़ा में 300, स्कूल भवन डोकरीखेड़ा में 300, स्कूल भवन सिरपन में 300, स्कूल भवन गुरारी में 400 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएस स्कूल सोहागपुर में 300, मंगल भवन सोहागपुर में 300, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामती में 250, स्कूल भवन मरकढ़ाना में 200, स्कूल भवन ईसरपुर में 200, पंचायत भवन बारंगी में 250, पंचायत भवन गुरम खेड़ी में 250, पंचायत भवन भटगांव में 300, स्कूल भवन भिलाड़ीया में 200, पंचायत भवन माछा में 250, स्कूल भवन उटिया शंकर मैं 250,पंचायत भवन अजनेरी में 200, पंचायत भवन चंदेरी में 200, पंचायत भवन निवारी मैं 250, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला शोभापुर में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत कुसुम महाविद्यालय बानापुरा में 300, नेहरू स्कूल बानापुरा में 300, उत्कृष्ट स्कूल सिवनी मालवा में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बावरिया भाऊ में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरा मैं 300,उप स्वास्थ केंद्र बिसोनी कला में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र चैतलाय मैं 300, कन्या शाला शिवपुर में 300, स्कूल भवन अर्चना गांव में 200, स्कूल भवन बाबरी में 200, पंचायत भवन नंदर वाडा में 200, पंचायत भवन खपरिया में 200, पंचायत भवन भरलाय में 200, स्कूल भवन भिलाड़िया कला में 300, पंचायत भवन हिरण खेड़ा में 300, पंचायत भवन झकलाय में 200, स्कूल भवन हलालोर मैं 200, स्कूल भवन बुडारा कला में 200, स्कूल भवन पापन में 200, स्कूल भवन गोलगांव में 200, स्कूल भवन जीजलवाड़ा में 100,स्कूल भवन हरसूल मैं 200, स्कूल भवन बंदी में 200, स्कूल भवन कजली में 200, स्कूल भवन सोनखेड़ी में 200, स्कूल भवन नीमनपुर में 200 इस प्रकार कुल 41600 नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.