इटारसी। आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में डिप्थीरिया (Diphtheria) एवं टिटनेस (Tetanus) का टीकाकरण किया गया। एएनएम (ANM) कुमारी शिवानी झलिया ने छात्राओं को टीके लगाये।
इस अवसर पर दस वर्ष और 16 वर्ष की बालिकाओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता श्रीमती सीमा शर्मा भी उपस्थित रहीं। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत विद्यालय की 64 छात्राओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के वक्त विद्यालय के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार, शिक्षिका श्रीमती कृष्णा शर्मा, शशि शर्मा एवं श्रीमती सविता चौरे ने कार्य में सहयोग प्रदान किया।