होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (covid vaccination campaign) तेजी से जारी है। अभियान के तहत 29 जुलाई गुरूवार को 56 टीकाकरण केन्द्रों में 18 प्लस आयु के नागरिकों कोविशील्ड व कोवेक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि गुरूवार को 15954 नागरिकों को कोविड19 टीका का डोज लगाया गया। जिले में निर्धारित लक्ष्य 15200 टीकाकरण के विरुद्ध 104 प्रतिशत उपलब्धि रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 2290, बाबई में 1604, इटारसी में 2264, बनखेड़ी में 1326 , पिपरिया में 2568, सोहागपुर में 1610, सिवनीमालवा में 1874, सुखतवा में 1202 एवं डोलरिया में 1216 इस प्रकार कुल 15954 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
15954 नागरिकों का हुआ टीकाकरण, शत प्रतिशत रही उपलब्धि

For Feedback - info[@]narmadanchal.com