– 1 जनवरी से कोविन एप पर करा सकते है पंजीयन
इटारसी। 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) के बाद अब सरकार 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन की तैयारी कर चुकी है। यह वैक्सीनेशन का काम 3 जनवरी से प्रारंभ होगा और इसके लिए 1 जनवरी से कोविन एप (covin app) पर पंजीयन कराया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिये नई गाईडलाईन जारी की गई है। जारी गाईडलाईन के अनुसार 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के किशोरों का कोविन एप या कोविन पोर्टल पर एवं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। यह प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से कोविन एप व कोविन पोर्टल पर प्रारंभ होगी। इसके बाद 3 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का कार्य शुरु होगा।
जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन केवल किशोरों को ही लगाई जायेगी। रजिस्ट्रेशन के लिये कोविन एप एवं कोविन पोर्टल पर आधार के साथ 9 दस्तावेजों की सूची के आधार पर पंजीयन कराया जा सकेगा। इसमें स्कूल द्वारा जारी परिचय पत्र भी मान्य होगा। ऐसे लाभार्थियों को सत्यापनकर्ता अथवा वैक्सीनेटर द्वारा ऑनसाईट भी पंजीयन किया जा सकता है। वैक्सीन लगवाने के लिये अपॉईंटमेन्ट ऑनलाईन या ऑनसाईट भी बुक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कोविन एप एवं कोविन पोर्टल से ऑनलाईन स्लॉट बुक करवाने वालों को वेक्सीनेशन सेन्टर्स पर रिफरेन्स नंबर और सीक्रेट कोड की जानकारी देना अनिवार्य होगा। यह रिफरेन्स नंबर एवं सीक्रेट कोड रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त होगा।