---Advertisement---
City Center
Vardhman school results
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
  yasr-loader

आज यहां लगेंगे टीके, कोरोना को हराना है, चूकें नहीं

By
On:
Follow Us

इटारसी। आज से इटारसी नगर सहित संपूर्ण जिले में दो दिन का टीकाकरण का महाभियान प्रारंभ हो रहा है। कोरोना को हराना है तो इस जंग में सरकार और प्रशासन का साथ देना बहुत जरूरी है। हमारी जिंदगी हमारे हाथ है, पिछले कटु अनुभवों को भूलकर आगे की खुशहाल जिंदगी के लिए हमें कोरोना को पूरी तरह से खत्म करके मानवता को बचाने के इस महायज्ञ में आहुति डालना होगा। इटारसी में आठ केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी केंद्रों में टोकन व्यवस्था से किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अत: प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एवं टीका लगवाएं।
आपने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो देर न करें, आज टीकाकरण केन्द्र जो भी आपके घर के नजदीक हो, अवश्य पहुंचें। इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 700, रेलवे हॉस्पिटल इटारसी में 300 ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 400 ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में 600, अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 250, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 300, जिझौतिया भवन हाजी मंजिल इटारसी में 300,रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 250 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि दो दिन चलने वाले वेक्सीनेशन महाभियान के दूसरे चरण की तैयारी पूरी हो गयी है। प्रशासन एक अनूठी पहल कर रहा है जिसमें लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के किये मोटिवेट किया जाएगा। इटारसी शहर को 5 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर वार 5 दलों का गठन किया है जिसमें महिला सुपरवाइजर के साथ राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका के उपयंत्री एवं एएनएम का दल बनाया है। सभी सेक्टर दल के सदस्य अपने अंतर्गत आने वाले प्रत्येक वार्डों में गठित आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर पालिका वार्ड प्रभारी एवं संबंधित वॉलिंटियर की टीम (कुल 34) से समन्वय कर वैक्सिनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज हेतु शेष रहे व्यक्तियों को मोटिवेट करेंगे।
श्री रघुवंशी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में सर्वाधिक वैक्सीनेशन कराने वाले तीन वार्डों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा एवं सभी 5 सेक्टरों में से सबसे अधिक वैक्सिनेशन करवाने वाले सेक्टर दल के सभी सदस्यों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

जिले में यहां होगा टीकाकरण

होशंगाबाद जिले में 125 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि 25 अगस्त बुधवार को जिले के 125 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।
केसला ब्लाक के अंतर्गत माध्यमिक शाला सनखेड़ा में 350, पंचायत भवन पथरोटा में 350, पंचायत भवन नयाखेड़ा में 450 ,प्राथमिक शाला सोनतलाई में 350, प्राथमिक शाला नयापुरा में 450, प्राथमिक शाला भाड़भूड़ में 350, प्राथमिक शाला धांईखुर्द में 350 ,पंचायत भवन जमानी में 400, प्राथमिक शाला सारादेह में 300 ,प्राथमिक शाला खटामा में 350, प्राथमिक शाला भूमकापुर मैं 400, प्राथमिक शाला मरयारपुरा में 300, ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी में 200, पंचायत भवन सुखतवा में 200 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
होशंगाबाद में शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 600, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में 400, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी होशंगाबाद में 600, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 500, एनएमव्ही कालेज होशंगाबाद में 400 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत हाई स्कूल डोलरिया में 600, हाईस्कूल भवन पांजरा कला में 400, हाईस्कूल भवन रायपुर में 400, हाईस्कूल भवन ब्यावरा में 400, पंचायत भवन पालनपुर में 400, पंचायत भवन कॉन्द्राखेड़ी में 400, हाईस्कूल भवन निमसाडिया में 400, हाईस्कूल भवन रामपुर में 400, उप स्वास्थ्य केंद्र गुनोरा में 400, प्राथमिक शाला भवन रोहना में 3400 ,प्राथमिक शाला भवन मिसरोद में 400, पंचायत भवन तारारोड़ा में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में 400, पंचायत भवन आंचलखेड़ा में 400, आंगनवाड़ी केंद्र गुरारिया मोती में 350, आंगनवाड़ी केंद्र बड़ी बालाभेंट में 350, आंगनवाड़ी केंद्र गुड़ला में 300, पंचायत भवन मजलपुर में 400, पंचायत भवन बगलोन में 400, आंगनवाड़ी केंद्र बछवाड़ा में 400, आंगनवाड़ी केंद्र खिडय़िा में 400, आंगनवाड़ी केंद्र चीचली में 400, पंचायत भवन सतवासा में 400, आंगनवाड़ी केंद्र सिलारीकला में 400, आंगनवाड़ी केंद्र खैरी दीवान में 400, पंचायत भवन माना गांव में 400, आंगनवाड़ी केंद्र डोलारिया खुर्द में 300, आंगनवाड़ी केंद्र ताल केसरी में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर उत्कृष्ट माध्यमिक शाला बनखेड़ी के 02 केंद्रों में 1000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र डूमर में 500 ,उप स्वास्थ्य केंद्र अन्हाई में 500, उप स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा में 500, पंचायत भवन सलैया फज्जू में 400 ,पंचायत भवन पलिया पिपरिया में 400, पंचायत भवन तिन्सरी में 400 ,पंचायत भवन सलैया किशोर में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन तड़ा में 500 ,स्कूल भवन सेमरी रणधीर में 300, स्कूल भवन सर्रा लांझी में 400, स्कूल भवन ठेंगावानी में 400, उप स्वास्थ्य केंद्र मटकुली में 400, पंचायत भवन तरौन कला में 350, स्कूल भवन सहलवाड़ा में 350, स्कूल भवन सिमारा में 300, स्कूल भवन गढाघाट में 400 ,स्कूल भवन माथनी में 400, स्कूल भवन खैरा में 500, स्कूल भवन पोसेरा में 350, स्कूल भवन पुनोर में 500, पंचायत भवन खापरखेड़ा में 350, केंट स्कूल पचमढ़ी में 200, आर एन ए स्कूल पिपरिया में 500, गांधी शाला पिपरिया में 500 ,पंचायत भवन वीजनवाड़ा में 400, आयशा आर्केड पिपरिया में 350, गर्ल्स कॉलेज पिपरिया में 400,स्कूल भवन सेमरी किशोर में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 350, मंगल भवन सोहागपुर में 350 ,शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 400, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांमती में 200, शासकीय स्कूल सिटिया गोहना में 200, पंचायत भवन निभोरा में 200, पंचायत भवन मुडय़िा खेड़ा में 200, पंचायत भवन बोरनागूजर में 250, पंचायत भवन शोभापुर में 350, स्कूल भवन धपाड़ाकला में 250, स्कूल भवन हीरापुर में 250, पंचायत भवन तिघड़ा में 200, पंचायत भवन रनमोथा में 250, पंचायत भवन रानी मोकलवाड़ी में 250, पंचायत भवन अकोला में 250, पंचायत भवन बरेली में 250, स्कूल भवन अजेरा में 300 नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनी मालवा में 300, पंचायत भवन आयपा में 250, पंचायत भवन मेंला में 300, पंचायत भवन लोखर तलाई में 400, पंचायत भवन गोगिया में 250, पंचायत भवन उमरिया में 300 ,पंचायत भवन लोहारिया खुर्द में 200, पंचायत भवन सूरजपुर में 150, गुराडिया जाट में 400 ,पंचायत भवन चापड़ा ग्रहण में 400, पंचायत भवन बासानिया कीर में 200, पवन पंचायत भवन पीपलठोंन में 200, पंचायत भवन नाहरकोला कलॉ में 400, पंचायत भवन चबोरा में 250, हाई स्कूल बघवाड़ा में 400, पंचायत भवन सोता चिकली में 250, पंचायत भवन भमेडी में 400 , उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 400, नेहरू स्कूल बानापुरा में 300, स्कूल भवन शिवपुर में 400, स्कूल भवन खपरिया में 350 इस प्रकार कॉल 45400 नागरिकों का वेक्सीनेशन किया जाएगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Vardhman school results

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.