महाकुंभ के लिए इटारसी से मिलेगी वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

Post by: Rohit Nage

This Kumbh Mela special will pass through Itarsi station of Bhopal division.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 8-8 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 8, 17, 21, 25 जनवरी 2025 एवं 8, 15, 19, 26 फरवरी 2025 को वलसाड स्टेशन से सुबह 08.40 बजे प्रस्थान कर, रात्रि 22.55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 18.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 9, 18, 22, 26 जनवरी 2025 एवं 9, 16, 20, 27 फरवरी 2025 को रात्रि 23.30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन रात्रि 20.50 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.30 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच संरचना

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

वापी-गया-वापी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 09021/09022 वापी-गया-वापी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। गाड़ी संख्या 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी 2025 एवं 7, 14, 18, 22 फरवरी 2025 को वापी स्टेशन से सुबह 08.20 बजे प्रस्थान कर, रात्रि 22.55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 19.00 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09022 गया-वापी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी 2025 एवं 8, 15, 19, 23 फरवरी 2025 को रात्रि 22.00 बजे गया स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन रात्रि 20.50 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे वापी स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वलसाड, नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

error: Content is protected !!