इटारसी। कालीदास संस्कृत अकादमी उज्जैन के सभागार में हुई नेशनल लेबल की संगीत प्रतियोगिता में शामिल करीब आधा सैंकड़ा प्रतिभागियों में से सीनियर ग्रुप में इटारसी की वंदना चौरे ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उनको नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।

दिशा संगीत सेवा समिति भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, बीना, गंजबासोदा, सीहोर सहित आसपास के कई शहरों के प्रतिभागी तथा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी प्रतिभागी शामिल हुए थे। दिशा संगीत सेवा समिति ने पहले ऑडिशन के जरिए प्रतिभागियों का चयन किया था।
ग्रेंड फिनाले उज्जैन की कालीदास संगीत अकादमी परिसर में हुआ। इटारसी से वंदना चौरे ने सीनियर ग्रुप में द्वितीय पुरस्कार जीतकर नगर एवं जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर उनके संगीत के साथियों ने उनको बधाई देकर उनके संगीत के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।