इटारसी। यूनाइटेड क्लब इटारसी ने न्यूयार्ड फुटबॉल ग्राउंड में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में रेलवे कर्मचारियों की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में वंदना वाटिका ने जीत हासिल की।
टूर्नामेंट का शुभारंभ 7 मार्च 2025 को मंडल विद्युत इंजीनियर (ष्ठश्वश्व/ञ्जक्रस्) मोप्त मुफीद खान ने किया। उन्होंने कहा कि इटारसी में रात्रि वॉलीबॉल का आयोजन होना एक अच्छी पहल है, भविष्य में भी ऐसे अन्य खोलों के टूर्नामेंट होते रहें।
पुरस्कार वितरण समारोह में यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष मिथलेश पाठक, सचिव मुकेश शाही, कोषाध्यक्ष भाई राम, प्रवक्ता राजेश गौर, वकील सिंह, राजीव दुबे, दीपक कुमार, जन्मेजय, अमरजीत, चंदन, रंजन, महेश, महेश्वरदीन, जयप्रकाश, राहुल कुमार, दीपक विश्वकर्मा, अमन दास, राहुल राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।