वंशिका ने विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी से हासिल की मास्टर्स डिग्री

वंशिका ने विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी से हासिल की मास्टर्स डिग्री

इटारसी। शहर व्यापारिक परिवार के श्रद्धा अग्रवाल (Shraddha Agarwal) और संजय अग्रवाल (Sanjay Agarwal) की बेटी कु.वंशिका अग्रवाल (Ms.Vanshika Agarwal) ने विश्व की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में शुमार इंग्लैंड (England) की लीड्स यूनिवर्सिटी (Leeds University) से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने मास्टर्स इंफेक्शन, इम्यूनिटी एवं ह्यूमन डिसिज सब्जेक्ट में किया।

25 जुलाई 2023 को लीड्स यूनिवर्सिटी में हुए हुए दीक्षांत समारोह में वंशिका को यह डिग्री प्रदान की गई। भारतीय परिधान (Indian Apparel) साड़ी में आयी वंशिका ने विदेश में अपने देश की संस्कृति के सम्मान को बढ़ाया तथा पूरे विश्व में भारत (India) का, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का और अपने शहर का एवं अपने गुरुजनों का तथा अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर परिवार ने, दोस्तों ने, शुभचिंतकों ने ढेरों बधाइयां और आशीर्वाद दिए।

उनके माता-पिता ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है। उसने हमारा सिर गर्व से ऊंचा किया है तथा भारत का नाम रोशन किया। उनके भाई निशांत अग्रवाल ने अपनी बहिन की इस उपलब्धि को असाधारण बताया और कहा कि छोटे से शहर में रहकर, सीमित साधनों के बीच पढ़ाई करते हुए, बिना किसी भी तरह की कोचिंग क्लास ज्वाइन किये, इतनी बड़ी उपलब्धि पाना बहुत बड़ी बात है, उसने हम सबको गौरवान्वित किया है। अपने सब्जेक्ट में इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त करने वाली वंशिका मध्य प्रदेश की प्रथम बिटिया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!