वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन इटारसी होकर जाएगी

वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन इटारसी होकर जाएगी

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी (Varanasi-Lokmanya Tilak Terminus- Varanasi) समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) 04-04 ट्रिप चलाई जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) ने बताया कि गाड़ी संख्या 04228 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन आज 04 मई 2024 से 25 मई 2024 प्रत्येक शनिवार को वाराणसी स्टेशन (Varanasi Station) से 22.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार 15.55 बजे बीना (Bina), 18.05 बजे भोपाल (Bhopal),19.40 बजे इटारसी (Itarsi) और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सोमवार को 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार 04227 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 06 मई 2024 से 27 मई 2024 प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन मंगलवार को 02.40 बजे इटारसी, 04.45 बजे भोपाल, 07.50 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.20 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या, अयोध्या कैन्ट, लखनऊ, कानपुर, ओरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी ,08 शयनयान श्रेणी, 09 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!