इटारसी। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के 30 स्कूलों के बीच हुई इस कड़ी स्पर्धा में वर्धमान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शीर्ष तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया।
साईं कृष्णा रिसोर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा और विशिष्ट अतिथि पंकज अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान पर वर्धमान स्कूल की अनुष्का कुमारी कक्षा 11वीं, द्वितीय स्थान जसप्रीत कौर कक्षा 9 वीं और तृतीय स्थान अंतरा वागरे कक्षा 11वीं रहीं।
इस प्रतियोगिता में वर्धमान स्कूल के 25 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने राष्ट्रगीत के महत्व और इतिहास पर प्रभावी निबंध लिखे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी छात्राओं और विजेताओं को उनकी इस शानदार उपलब्धि और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रदर्शन के लिए बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं।








