इटारसी। देवी अहिल्याबाई होल्कर फाउंडेशन ने आज सरस्वती शिशु मंदिर आर्य नगर में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन वृहद स्तर पर करवाया जिसमें प्रथम पुरस्कार झलक चिलहरे क्लास 7 वी, द्वितीय पुरस्कार अथर्व चौधरी क्लास 8 वी व तृतीय पुरस्कार श्रीरद साहू क्लास 8 वी वर्धमान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि वर्धमान पब्लिक स्कूल लंबे समय से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार इस प्रकार की गतिविधियां अपने विद्यालय में करता आ रहा है जिसका परिणाम है कि विद्यार्थियों द्वारा प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना सर्वोच्च और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है।
आज की इस प्रतियोगिता के लिए सुश्री प्रियंका मालवीय व राखी राजपूत ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित करवाया व मार्गदर्शन दिया। सभी विद्यार्थियों को वर्धमान पब्लिक स्कूल की संचालिका श्रीमती रचना जैन, मिडिल विंग कॉर्डिनेटर योगिता स्वर्णकार व स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।