इटारसी। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार भारतीय संविधान दिवस 26 नवंबर के उपलक्ष्य में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज 25 नवम्बर 2024 को महाविद्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, स्वामी विवेकानद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल एवं राजनीति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला वरवड़े ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया। प्रतिभागियो को संबोधित करते हेतु डॉ राकेश मेहता ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य संविधान के आदर्शों एवं सिद्धांतों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति उनके अधिकारों एवं दायित्वों का ज्ञान कराना है।
श्रीमती वरवड़े ने कहा कि भारतीय संविधान लिखित है और श्रेष्ठ है जिसमें सभी को समान अधिकार प्रदान किया है, अत: संविधान की जानकारी का प्रसार-प्रचार आवाश्यक है। प्रश्न मंच कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राजनीति विभाग के डॉ. दुर्गेश कुमार लसगरिया एवं डॉ.योगेश गौर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. व्हीके कृष्णा, डॉ.ओपी शर्मा, डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ.अंसुता कुजूर तथा अन्य प्राध्यापक स्टाफ उपस्थित रहा।