इटारसी। शहर के छात्र वेदांत पटेल ने चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर परिजनों व शुभचिंतकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शिवमोहन पटेल के पुत्र वेदांत पटेल 12 वीं तक की पढ़ाई एक निजी विद्यालय में पूरा किया। तत्पश्चात उसका नामांकन परिजनों ने सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में कराया था। जहां वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।