इटारसी। फल और सब्जी विक्रेता जो फेरी लगाकर वार्ड और क्षेत्रवार सब्जी बेचेंगे, वे आमजन को कोविड गाइड लाइन का पालन करने का संदेश भी देंगे। इनके हाथ ठेलों पर कोरोना से बचाव के तरीके संबंधी संदेश होंगे। मास्क नहीं तो सामान नहीं, सेनेटाइज नहीं तो सामान नहीं, जैसे संदेश ये सब्जी और फल विक्रेता देंगे। नगर पालिका ने इन सभी ठेलों की नंबरिंग भी की है।
आज सब्जी मंडी से लगभग 150 हाथ ठेलों पर फल और सब्जी बेचने वालों को इन्हीं संदेशों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) ने रवाना किया। इस दौरान थोक फल एवं सब्जी व्यापारी गुरुप्रीत सिंघ (Vegetable trader Gurpreet Singh), सोनू बिन्द्रा और नगर पालिका के राजस्व विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।