वाहन चैकिंग : 44 चालानों के जरिए वसूले 32 हजार रुपए

वाहन चैकिंग : 44 चालानों के जरिए वसूले 32 हजार रुपए

नर्मदापुरम। क्षेत्रीय परिवहन विभाग (Regional Transport Department) लगातार अवैध वाहन संचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। चुनाव आचार संहिता के दौरान परिवहन आयुक्त और कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर आरटीओ द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। बीती रात आरटीओ (RTO) ने 44 चालान बनाकर वाहन चालकों से 32 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान (Nisha Chauhan) एवं जांच दल ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटरयान अधिनियम (Motor Vehicle Act) की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत वाहनों की जांच की गई, जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय- अशासकीय संस्थाओं में गैर अनुबंधित एवं राजनैतिक वाहनों पर मध्य प्रदेश शासन, भारत सरकार या अन्य रेडियम युक्त लेखन, हूटर, नंबर प्लेट की जांच साथ ही वाहन में अवैध शराब, अथवा अन्य प्रतिबंधित सामग्री की जांच की गई।

कार्रवाई के दौरान कुल 80 वाहन चैक किए एवं 44 के चालान बनाये जिससे कुल राजस्व 32000 रुपए प्राप्त किया। आचार संहिता की इस आदेशात्मक कार्यवाही में आरटीओ निशा चौहान के साथ सिपाही राकेश चौरे, दीपक उपाध्याय, सुनील मुदगल, उदयभान शर्मा, गोलू पटेल, कीर्ति वर्मा, हेमंत प्रजापति शामिल रहे। आरटीओ विभाग की यह कार्यवाही आचार संहिता में और अधिक कठोरात्मक रूप से जारी रहेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!