इटारसी। नवरात्रि में सलकनपुर (Salkanpur) में विराजीं मां विजयासन (Maa Vijayasan) के दर्शन के इच्छुक भक्त अपने वाहन मंदिर तक नहीं ले जा सकेंगे। सीहोर जिला प्रशासन (Sehore District Administration) ने केवल प्रायवेट टैक्सियों (Private Taxis) को ही ऊपर तक जाने की अनुमति दी है। दूसरे वाहनों को नीचे ही रोक दिया जाएगा। भक्त रोप-वे ((Rope-way)) और सीढिय़ों से ऊपर जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि पर्व मनाया जाना है। सलकनपुर में इस दौरान प्रतिदिन हजारों भक्त देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को देखते हुए मुख्य मार्ग से मंदिर की ओर जाने वाले ऊपरी मार्ग पर स्थानीय प्रशासन से अनुमति प्राप्त प्रायवेट टैक्सियों को छोड़कर समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।