केसला के मंदिर मामले में विहिप ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

केसला के मंदिर मामले में विहिप ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

इटारसी। प्रशासन द्वारा 12 जुलाई को केसला (Kesla) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) को तोड़े जाने के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन देकर विरोध जताया है। संगठन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) एवं जिला तथा स्थानीय प्रशासन ने जन सामान्य में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की गरिमा एवं छवि कुटिल षड्यंत्र पूर्व भूमिल करने तथा विधि विरुद्ध सावन माह मंदिर को ध्वस्त कर हिन्दू धार्मिक भावनाओं पर आघात किया है।

कलेक्टर (Collector) के नाम एसडीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा देकर आपको निवेदन किया था कि हनुुमान एवं शिव मंदिर के विस्थापन के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जो मंदिर बनाया है, उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। उसकी जांच हेतु मंदिर समिति ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका प्रस्तुत की है जो विचाराधीन है।

किन्तु 12 जुलाई 2023 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं स्थानीय प्रशासन ने बलपूर्वक विधि विरुद्ध मंदिर को ध्वस्त कर नये मंदिर में बिना किसी वैदिक धार्मिक पद्धति का पालन किये मूर्तियां रख दी हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हिन्दू धार्मिक आस्थाओं पर आघात हुआ है। मंदिर समिति तथा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल व समस्त हिन्दू समाज आपके इसका इस कृत्य का विरोध करते हुए एवं जांच करवाना चाहते हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!