- – जेवरात एवं चोरी किए 05 मोबाइल कुल कीमती 02 लाख 20 हजार रुपये बरामद
- – अधिकांश रात में घटना को अंजाम देता था, सोते हुए यात्रियों से चुराता था सामान
इटारसी। जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशों के पालन में जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग, गश्त ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी की जा रही थी, इसी तारतम्य में 06 दिसंबर को विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त पर पार्सल आफिस के आगे गेट के पास मुखबिर के बताए हुलिये का एक लड़का दिखा जिसे बुलाया तो भागने लगा।
टीम ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरशद उर्फ गबरू पिता निशार खान उम्र 18 साल निवासी जीन मोहल्ला जनता टाकीज के पीछे नेहरुगंज इटारसी जिला नर्मदापुरम का रहने वाला बताया। आरोपी ने पूछताछ पर लगभग 2 माह पूर्व ट्रेन अमरावती एक्सप्रेस के एसी कोच बी/2 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी करना बताया एवं उससे मिले जेवर घर में लोहे की पेटी में छिपाकर रखना बताने पर आरोपी के घर से लोहे की पेटी में रखे एक सोने के गोल डिजाइन के दो नग टाप्स जिनमे लाल कलर के नग लगे हुये हंै।
वजन करीब 4 ग्राम के कीमती 50000 रुपए के जब्त किए। आरोपी के घर में रखे एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी के अंदर 05 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियो के टच स्क्रीन वाले वाले कुल कीमती 170000 रुपए के मोबाइल बरामद किये जो आरोपी ने रेल्वे स्टेशन इटारसी के प्लेटफार्म एवं ट्रेनों से चोरी किए थे तथा बेचने के उद्देश्य से कमरे के अंदर छिपाकर रखा था। उक्त कार्य में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक आरएस बकोरिया, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार, आरक्षक दीपक सेन, अखिलेश, सुमित, विष्णुमूर्ति, अमित की सराहनीय भूमिका रही।