रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

25 लाख के गांजे के साथ शातिर तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

पिपरिया। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजे का व्यवसाय व परिवहन करने वाले तस्कर को पकड़ कर कुल ढाई क्विंटल (250 किलोग्राम) मादक पदार्थ (गांजा) एवं अपराध में संलिप्त एक सिल्वर रंग की बिना नंबर अर्टिगा कार जब्त कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आज 23 सितंबर को तीन-चार व्यक्तियों के सिल्वर रंग की अर्टिगा कार में गांजा भरकर पिपरिया से बरेली रोड होते हुये सीहोर तरफ ले जाने की सूचना मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम गठित कर धरपकड़ हेतु रवाना की। टीम ने नाकाबंदी कर तलाश की और कार को रोका। कार में चार व्यक्ति सवार थे। कार की पिछली सीटों के पीछे तरफ खाकी रंग के टेप से लिपटे कुछ पैकेट रखे थे। पैकेटों के अंदर मादक पदार्थ (गांजा) भरा था।

कार सवार चारों के नाम

कार में आकाश बाधरे निवासी व्हीव्ही गिरी वार्ड पिपरिया, रघुवीर ठाकुर निवासी ग्राम बनवारी तहसील पिपरिया, नीटेश ठाकुर निवासी ग्राम पनारी तहसील पिपरिया एवं खेतसिंह पूर्विया निवासी देहरीखुर्द थाना शाहगंज जिला सीहोर सवार थे। उन्होंने उक्त गांजा देहरीखुर्द जिला सीहोर तरफ बेचने ले जाना बताया। कार में कुल ढाई क्विंटल (250 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त की गई एक सिल्वर रंग की बिना नंबर अर्टिगा कार जब्त की। गांजा 25 लाख और कार की कीमत 16 लाख रुपए बतायी गई है। चारों आरोपियों से उक्त मादक पदार्थ (गांजा) के क्रय करने विक्रय करने तथा परिवहन करने संबंधी पूछताछ जारी है।

यह थी पुलिस टीम

एसडीओपी पिपरिया शिवेन्दु जोशी, निरीक्षक थाना प्रभारी उमेश तिवारी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, गौरीशंकर मांझी, सउनि प्रकाश राजपूत, प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम, शिवशंकर पटेल, आरक्षक अजमेर परिहार, मनोहर दायमा, राममोहन रजक, अजय चौहान, प्रेमशंकर शिल्पी नगर रक्षा समिति सौरभ तिवारी, परमेश्वर पटेल, मोहन बम्होरिया प्राइवेट चालक अमित चौहान सउनि गणेश राय, प्रधान आरक्षक विजय सिंह लोधी, आरक्षक संदीप चौधरी, चंद्रप्रकाश साहू, अफसर खान की सराहनीय भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News